इंडिया न्यूज़: (Raveena Tandon Padma Shri Award) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया है। बता दें कि ये अवॉर्ड समारोह 5, मार्च को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुआ है। इस समारोह में एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।
आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करती ऩजर आ रही हैं। इस समारोह के दौरान रवीना टंडन साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक में पहुंची हैं। एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड इंडियन सिनेमा में योगदान और उनके परोपकारी काम के लिए दिया गया है।
तीन दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं रवीना टंडन
बता दें कि रवीना टंडन पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अभी तक उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रवीना की ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। उनकी ‘सत्ता’ और ‘दामन’ जैसी फिल्मों को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया।
रवीना टंडन ‘रवीना टंडन फाउंडेशन’ की संस्थापक भी हैं, जो मुख्य धारा से वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने का काम करती है। रवीना टंडन को आज भी कईं लोग पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर भी रवीना काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी लाइफ से जुड़ी फोटोज़ और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखती हैं। रवीना के फैंस उनको बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार करते है।
रवीना टंडन की आने वाली फिल्में
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन बहुत जल्द फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में दिखाई देंगी। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इसमें रवीना टंडन संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।