India News (इंडिया न्यूज़), Thank You For Coming Shehnaaz Gill Video: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 13 से अपनी खास पहचान बनाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) मौजूदा समय में अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस बीच शहनाज गिल का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस के मुंह से कुछ ऐसी बातें निकल गई हैं। अब इस वीडियो को लेकर शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

शहनाज गिल ने कह दी ये बात

आपको बता दें कि शुक्रवार, 29 सितम्बर को शहनाज गिल की आने वाली फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के प्रमोशन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान शहनाज गिल से एक ऐसा सवाल पूछा गया है, जिस पर एक्ट्रेस ने बेतूकी बात कह दी है। इस वीडियो में शहनाज के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया, जिसको सुनकर शहनाज के फैंस भड़क गए हैं।

इस बात पर शहनाज को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी कर रहें हैं। इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “बेकार हो गई है ये अब, ये वो वाली सना नहीं रही है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इसको पहले बायकॉट करो।” अन्य यूजर ने लिखा, “कभी-कभी कुछ भी बोल देना ज्यादा अच्छी नहीं होता है।”

इस दिन रिलीज होगी शहनाज की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’

शहनाज का ये वीडियो दिल्ली में हुए फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के प्रमोशन के दौरान का है। इस मौके पर शहनाज के अलावा फिल्म निर्माता रिया कपूर की बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर भी मौजूद थी। मूवी की अन्य स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला और डॉली सिंह के साथ नजर आईं। बता दें कि ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Read Also: Bipasha Basu: बिपाशा ने बेटी के लिए करवाई ‘सत्यनारायण पूजा’, घाघरा-चोली पहने नजर आई Devi (indianews.in)