India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का ससुराल वाला परिवार कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि देसी गर्ल के जेठ और जेठानी जो जोनस और सोफी टर्नर का तलाक हो रहा है। दोनों के तलाक को लेकर रोज नए अपडेट सामने आते रहते हैं। अब खबर आ रही है कि जो और सोफी के तलाक के बीच प्रियंका पिसती दिख रही हैं।
दरअसल, प्रियंका अपनी जेठानी सोफी के काफी करीब हैं। दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड रहा है और वो इसके साथ ही अपने जेठ जो और उनकी दोनों बेटियों के भी काफी करीब हैं। प्रियंका पूरे परिवार को अपने करीब चाहती हैं, इसलिए उनके लिए ये काफी मुश्किल समय है।
अब प्रियंका चोपड़ा को समझ नहीं आ रहा कि वो किसका सपोर्ट करें जेठ या फिर जेठानी का। उनकी तो इच्छा है कि दोनों साथ ही रहें, लेकिन जो और सोफी ने ठान लिया है कि अब दोनों की राह कभी एक नहीं हो सकती। ऐसा कहा जा रहा है कि सोफी का प्यान था कि जो के साथ लंदन में शिफ्ट होने का और वो चाहती थीं प्रियंका और निक भी वहीं रहें। प्रियंका काफी परेशान हैं और दोनों के तलाक में अपने रिश्तों को लेकर पिस रहीं हैं।
सोफी और जो के बारे में बात करें तो दोनों ने लंबे समय की डेटिंग के बाद साल 2019 में शादी की थी। पिछले महीने दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अलग होने की घोषणा की थी, जिसे पढ़कर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा था, “4 साल की खूबसूरत शादी के बाद, हमने साथ में मिलकर डिसाइड किया है, इस शादी को खत्म करने का। ये फैसला हमने मिलकर किया है और आशा करते हैं कि सब हमारी और बच्चों की प्राइवेसी का ध्यान रखें।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि दोनों 4 दिन की मध्यस्थता का फैसला किया है, ताकी दोनों पैरेंटिंग प्लान को लेकर डिस्कस कर सकें। ये सब तब हुआ, जब सोफी ने जो पर केस किया कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के पासपोर्ट अपने पास रखे हैं और बच्चियों को सोफी के घर इंग्लैंड नहीं जाने दे रहे।
Read Also: Rhea Chakraborty के बयान पर Sushant Singh Rajput की बहन का पलटवार, दिया यह जवाब (indianews.in)
Damage Liver: गलत खान-पान और बिगड़ती जीवनशैली का असर भी लिवर की सेहत पर पड़ता…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की…
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा, ''अगर कोई मुसलमान अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए कुंभ में…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेला सज चुका है। अब…
India News (इंडिया न्यूज), NEET PG Counseling: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने नीट पीजी काउंसलिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Hospital News: सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में बने मातृ-शिशु अस्पताल…