Priyanka Chopra-Nick Jonas: सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को कौन नहीं जानता प्रियंका आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं बता दें प्रियंका चोपड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका जोनस ब्रदर्स म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पति निक जोनस को जमकर चियर अप करती नजर आ रही हैं.
हाल ही में भारत से अमेरिका लौंटी प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के भाई केविन जोनस और जो जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. लास वेगास में आयोजित इस म्यूजिक समारोह में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Nick Jonas) ने जमकर मस्ती की. जोनस ब्रदर्स के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें स्टेज पर मौजूद निक एक गाने के बारे में बात करते दिख रहे हैं.
दरअसल जोनस ये कह रहे हैं कि- मैं उस गाने के बारे में जिक्र कर रहा हूं, जिसे मेरी और प्रियंका की शादी में मेरे भाई ने गाया था. इस दौरान निक कॉन्सर्ट में मौजूद भरी भीड़ के बीच अपनी वाइफ प्रियंका की तरफ इशारा करते भी दिख रहे हैं. वहीं ब्लैक लैदर जैकट पहनीं हुईं प्रियंका चोपड़ा अपने हसबैंड को जोश के साथ चियर अप करती दिखाई दे रही हैं. पति के लिए इस तरह का प्यार और उत्साह देख कर सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की काफी तारीफ की जा रही है.