मनोरंजन

Priyanka Chopra ने बॉलीवुड से हॉलीवुड के सफर का किया खुलासा, दिए सफलता के ये तीन मंत्र

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अमेरिका में रहकर ज्यादातर हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। इसके साथ-साथ वो अक्सर विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती हैं और कई सामाजिक विषयों पर मुखरता से अपने मत भी प्रकट करती हैं। सामाजिक विषयों पर अपने मत प्रकट करने को लेकर प्रियंका के अपने अलग विचार हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात

आपको बता दें कि इस बारे में बीते रविवार, 29 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित एक समारोह में एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर के साथ बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “अगर आपको लगता है कि मुझे इस विषय के साथ खड़े होनी चाहिए और मैं हो सकती हूं, तो आपको जरूर खड़े होना चाहिए। मैं हो सकती हूं, भरोसा बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत से लोग हैं, जो कई विषयों पर अपना पक्ष रखना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी जिंदगी में ऐसे कई मौके थे, जब मैं खड़ी हो सकती थी, तो मैं खड़ी हुई, जब लगा नहीं हो सकती, तो नहीं हुई। सार्वजनिक शख्सियत होने के नाते आपसे हर विषय पर मत प्रकट करने उम्मीद की जाती है, लेकिन यह सही नहीं हो सकता है। हो सकता है कि आपको उसके बारे में टिप्पणी करने के लिए पर्याप्त जानकारी न हो। जब आप किसी चीज के बारे में नहीं जानते हैं तो जबरदस्ती क्यों घुसना।”

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में आने पर भी की बात

इस दौरान प्रियंका ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपने पैर जमाने पर अच्छे काम पाने की प्रक्रिया पर भी बात की। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ परिस्थितियों के अनुसार, स्क्रिप्ट चुनाव को लेकर मेरी प्रक्रिया बदलती रहती है। कई बार फिल्में मेरे पास आती हैं, तो कई बार मुझे फिल्मों के लिए लड़ना पड़ता है और ऑडिशन देना पड़ता है।

इसके आगे प्रियंका चोपड़ा ने अपने सपने साकार करने की प्रेरणा देते हुए कहा, “मैं अपने सपनों को हासिल करने से डरती नहीं हूं। मेरा घमंड मेरे सपनों के सामने नहीं आता है। अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो अपने घमंड को अपने सामने मत आने दीजिए। घमंड हर चीज का अंत है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत, विनम्रता और दृढ़ता की आवश्यकता होती है।”

 

Read Also:

Nishika Shrivastava

Recent Posts

ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम

US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…

3 minutes ago

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

10 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

15 minutes ago