India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Citadel BTS Video, मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि इसमें प्रियंका चोपड़ा ने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि खतरनाक स्टंट्स और एक्शन सीक्वेंस से फैंस के होश उड़ा दिए हैं। अब प्रियंका चोपड़ा ने इस वेब सीरीज सिटाडेल का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस एक्शन सीन्स की शूटिंग करती दिख रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर दिखे खून और चोट के निशान
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सिटाडेल’ का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में प्रियंका नाडिया सिंह के लुक में नजर आ रहीं हैं। सिटाडेल सीरीज के सेट पर प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर खून और चोट के निशान नजर आ रहें हैं, जो कि मेकअप से किया हुआ है।
प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “खून पसीना और आंसू। सिटाडेल के सेट पर ब्रिलियंट स्टंट को-ऑर्डिनेटर्स की टीम के लिए आभारी हूं। @don_thai, @jyou10 और @nikkipowell114 आपने मेरे स्टंट को आसान बना दिया। रुको, क्या मजाक कर रहे हो? कुछ भी आसान नहीं था, लेकिन आपके और आपकी शानदार टीम के होने से मैंने खुद को बहुत महसूस किया। आपका शुक्रिया।”
इस दिन स्ट्रीम होगा आखिरी एपिसोड
बताया गया कि अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ काम किया है। इस स्पाई थ्रिलर सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का आखिरी एपिसोड का प्रीमियर 26 मई को होगा।
प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्में
प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो इस सीरीज के बाद फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर हैं और चर्चा है कि शाहरुख खान भी ‘जी ले जरा’ में कैमियो कर सकते हैं।