India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra, दिल्ली: वैसे तो अपने प्यार को बताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती। हर एक दिन अपने खास इंसान को प्यार दिखाने के लिए काफी होता है। ऐसे में 14 फरवरी को वैलंटाइन पर कई प्रेमियो ने अपने पार्टनर को बधाई दी। इसके साथ ही बॉलीवुड की फेवरेट स्टार प्रियंका ने अपने प्यार को पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के लिए जताने के लिए वैलेंटाइन पोस्ट को शेयर किया।
‘फॉरएवर वैलेंटाइन’ से की पोस्ट शेयर Priyanka Chopra
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति, अमेरिकी गायक निक जोनास और बेटी मालती मैरी की कई तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट की शुरुआत प्यारे जोड़े की एक प्यारी, कम रोशनी वाली सेल्फी से हुई। इसके बाद निक का एक गाने का क्लिप भी था। आगे एक डायर उपहार बॉक्स की तस्वीर थी, उसके बाद छोटी मालती की एक झलक थी जो कई रंगों की चमक के साथ खेल रही थी। Priyanka Chopra
इसके साथ ही मालती मैरी ने सफेद और लाल ड्रेस में दिखा गया था, जिस पर छोटे-छोटे दिल बने हुए थे। उसकी फजी टोपी को न चूकें जिसमें मोती लगे थे। यह उस जोड़े की एक अनदेखी तस्वीर थी, जब उन्होंने दिसंबर 2018 में भारत में हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मेरा हमेशा के लिए वेलेंटाइन। तुम्हारा हृदय रास्ता जानता है, उस दिशा में दौड़ो। – रूमी”
ये भी पढ़े:
- Shah Rukh Khan ने इस तरह किया डंकी ओटीटी रिलीज का प्रमोशन, दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए कह दी ये बात
- Ukraine: यूक्रेन ने मेडिकल उपयोग के लिए भांग को किया वैध, ज़ेलेंस्की ने विधेयक पर किया हस्ताक्षर
- Farmer Protest Live: किसान संगठनों के साथ सरकार की बातचीत जारी, बैठक में मौजूद…