India News (इंडिया न्यूज),Siddharth Chopra Wedding: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंध गये। इस खुशी के मौके पर ,प्रियंका और उनके पति निक जोनस के साथ पूरा परिवार मौजूद रहा और प्रियंका और उनके पति निक जोनस ने अपनी शानदार मौजूदगी से शादी मे चार चांद लगा दिए।
बता दे कि,शादी से पहले संगीत सेरेमनी,हल्दी और मेहंदी की रस्में भी पूरी की गई थीं और संगीत वाले दिन भी प्रियंका और निक ने अपने फैशन और स्टाइल से सबका ध्यान खींचा था। प्रियंका चोपड़ा ने इस खास मौके पर ब्लू कलर का शिमरी लहंगा पहना था। सेटल मेकअप, खुले स्ट्रेट बाल और डायमंड नेकपीस ने उनके लुक को परफेक्ट बनाया। उनकी खूबसूरती ने इस इवेंट में सबका दिल जीत लिया था और बात करे हल्दी की तो हल्दी में पीले कपड़े पहन प्रियंका बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी और साथ ही में उन्होंने बहुत ही अलग सा हेयर स्टाइल बनाया हुआ था।
बैंड-बाजा के साथ वेन्यू पर पहुंचे
शादी से पहले सिद्धार्थ अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ बैंड-बाजा के साथ बारात लेकर गये थे।इस दौरान सभी बाराती ऑरेंज कलर की पगड़ी पहने नजर आए। बारात में सिद्धार्थ और प्रियंका चोपड़ा समेत सभी बारातियों को जमकर नाचते देखा गया। दूल्हे सिद्धार्थ चोपड़ा की बात करे तो वे ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने खूब जच रहे थे। सिर पर पगड़ी और कंधे पर शॉल डाले वे दूल्हा बने थे और अपनी बारात को काफी एंजॉय भी किया।
मुस्लिमों के गढ़ में पहली बार बैठेगा हिंदू विधायक? Delhi की इस सीट पर बने मजेदार समीकरण
इकलौते भाई की शादी
प्रियंका चोपड़ा अपने इकलौते भाई की शादी में किसी से कम नहीं दिख रही थी। वह हल्के नीले रंग के वन-शोल्डर क्रॉप टॉप और लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लगी। उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी पहना था। प्रियंका ने मैचिंग ज्वैलरी और हेयर बन के साथ अपने लुक को पूरा किया और अपने भाई के साथ विवाह स्थल पर पहुंचीं। सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में उनकी कजन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी पहुंची हैं. परिणीति के साथ उनके पति राघव चड्ढा भी नजर आए. इस दौरान बेज प्रिंटेड लहंगा और रेड कलर का क्रॉप टॉप -ब्लेजर पहने परीणीति काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
इंदौर में ‘कचरा जिहाद’ पर सियासी घमासान, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने,जानिए क्या है मामला