India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka-Nick, दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपने 2024 की शुरुआत शानदार तरीके से की, कोई परिवार के साथ वेकेशन पर गया। तो किसी ने पार्टी के जरिए अपनी 2024 का स्वागत किया। ऐसे में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है।
परिवार के साथ मनाया 2024
बता दे कि प्रियंका चोपड़ा को उनके पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ काबू, मेक्सिको में 2024 का स्वागत करते हुए देखा गया। इस दौरान प्रियंका समुद्र तट पर अपने खास पलों को जी रहे थे। जिसका एक फैन पेज ने स्क्रीनशॉट शेयर किया। इनमें से कई तस्वीरों में प्रियंका सफेद स्विमसूट में नजर आ रही थी। तो वही कपल को समुद्र किनारे आराम से बैठे हुए देखा गया। Priyanka-Nick
प्रियंका का वर्क फ्रंट
प्रियंका के काम के बारें में बताए तो एक्ट्रेस को जल्द ही Heads Of State में देखा जाने वाला है। इसके साथ ही एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म जीले जरा में आलिया और कैटरीना के साथ ही नजर आने वाली है। Priyanka-Nick
ये भी पढ़े:
- Nupur Shikhare: कौन है इरा के होने वाले पति नुपुर शिखरे, जानें आमिर के दमाद के बारें में सब कुछ
- Vrindavan: रशियन बिल्डिंग के कमरे में मिला विदेशी भक्त का शव, जानें मामला
- अमित शाह की अध्य्क्षता में हुई हाई लेवल सुरक्षा मीटिंग, केंद्र ने J-K के…