India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka-Sophie Unfollow, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम देश के साथ विदेश में भी काफी ज्यादा फेमस है। ऐक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के दम पर हॉलीवुड में भी अपना नाम कमा चुकी है। जिस वजह से प्रियंका की तारीफ हर जगह की जाती है। प्रियंका चोपड़ा अपनी निजी जिंदगी की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। इन दिनों प्रियंका के परिवार का मामला सुर्खियों में आया हुआ है। जिसमें जेठ जो जोनास और जेठानी सोफी टर्नर का तलाक हो चुका है और दोनों के तलाक के बाद एक खबर सामने आई है। जो प्रियंका चोपड़ा और सोफी से जुड़ी हुई है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर यह खबर काफी तेजी से वायरल हो चुकी है कि जो जोनास और सोफी की तलाक के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने सोफी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। ऐसे तो सोफी और प्रियंका के बीच रिश्ते काफी अच्छे थे। दोनों कई बार पार्टी में भी साथ स्पॉट किए गए थे लेकिन प्रियंका की फैमिली का हिस्सा होने के कारण उन्होंने सूफी से दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसकी शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई जहां पर एक दूसरे को दोनों ने अनफॉलो कर दिया है।
बता दे कि जो जोनास और सोफी ने साल 2019 में एक दूसरे से शादी रचाई थी। शादी के अंदर कुछ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। दोनों ने ही बेहद सीक्रेट तरीके से शादी की, इसके साथ ही बता दे कि जो और सूफी दो बेटियों के माता-पिता भी हैं। लेकिन समय के साथ इनका रिश्ता खराब होने लगा। इसके बाद सोफी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तलाक की पुष्टि की उन्होंने एक स्टेटमेंट में लिखा, “हम दोनों का बयान: चार शानदार सालों के बाद हमने आपसी सहमति से अपनी इस शादी को सौहार्दपूर्ण ढंग से खत्म करने का फैसला लिया है। ऐसा क्यों है इसके बारे में कई अटकलें हैं, लेकिन असल में यह एक संयुक्त फैसला है और हमें पूरी उम्मीद है कि हर कोई हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी की इच्छा का सम्मान करेगा।”
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Hardoi:संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौआ मजरा मलेहरा में जमीन के टुकड़े के…
Today Rashifal of 20 December 2024: 20 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में शौचालय टंकी शटरिंग निर्माण के दौरान हुए…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity theft in UP: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को निजीकरण…
India News (इंडिया न्यूज),Varanasi: रामकटोरा के होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से बृहस्पतिवार शाम…
India News (इंडिया न्यूज),Meerut: लोहियानगर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित 1 हॉस्पिटल की नर्स…