India News (इंडिया न्यूज़), Kalki 2898 AD To Prabhas X Diljit Dosanjh Bhairava Anthem Promo Video: प्रभास (Prabhas) इस महीने बड़े पर्दे पर हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी बहुप्रतीक्षित डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) 27 जून को रिलीज हो रही है। दरअसल, निर्माताओं ने शुरुआत में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और प्रभास को फिल्माने के लिए फिल्म के पहले सिंगल की घोषणा की थी, जिसमें अब प्रोमो की झलक दिखा दी गई है।
इस दिन रिलीज होगा भैरव एंथम का पूरा ट्रैक
फिल्म के पहले एकल को भैरव एंथम कहा जाता है। निर्माताओं ने इसे “भारत का सबसे बड़ा गीत” भी कहा है। अब इसका पूरा ट्रैक का वीडियो कल यानी रविवार 16 जून, 2024 को आने वाला है।