मनोरंजन

‘बवाल’ के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर के कान पर काटते नजर आए वरुण धवन, लोगों ने एक्टर को सुनाई खरी-खोटी

India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan Bites Janhvi Kapoor Ear: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों अलग- अलग जगहों पर जाकर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहें हैं। ये फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। हाल ही में नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसकी सेलेब्स जमकर तारीफ करते नजर आए। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर वरुण और जाह्नवी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन फोटोज की वजह से वरुण धवन को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

जाह्नवी के साथ वरुण ने कर दी ऐसी हरकत

आपको बता दें कि फिल्म ‘बवाल’ के प्रमोशन के दौरान की जाह्नवी और वरुण की दो फोटो वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहें हैं एक फोटो में दिख रहा है कि वरुण, जाह्नवी का कान काट रहें हैं। वहीं, दूसरी फोटो में एक्ट्रेस अपने कान पर हाथ लगातर हंसती हुईं नज़र आ रही हैं। इन फोटोज को देखकर समझ आ रहा है कि दोनों मस्ती के मूड में हैं और वरुण ने जाह्नवी का कान मस्ती-मस्ती में ही काटा है। लेकिन लोगों को एक्टर का ये जेस्चर बिल्कुल पंसद नहीं आ रहा है। वो एक्टर वरुण धवन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

लोगों ने वरुण को सुनाई खरी-खोटी

सोशल मीडिया पर लोग वरुण धवन को ये नसीहत देते हुए नजर आए कि वो शादीशुदा हैं और उन्हें इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों बोल रहें हैं कि वरुण को अब ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो शादीशुदा आदमी है। जब्कि वो ऐसा तब भी नहीं करना चाहिए जब वो सिंगल होते।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यहां जाह्वनी को अपनी थप्पड़ मारने की कला का इस्तेमाल करना चाहिए था।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘जिस तरह से ये अपनी सभी को-स्टार्स के साथ टची होते हैं, ये बहुत ही गलत है।’

 

Read Also: शाहरुख खान ने ‘जवान’ मे खुद ‘बेकरार करके’ गाने को किया कोरियोग्राफ, लोग कर रहे इस सीन की तारीफ (indianews.in)

Nishika Shrivastava

Recent Posts

Bihar Weather: सावधान! बिहार में पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड, 2 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, जानें अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…

2 minutes ago