India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Mehendi Ceremony: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ शादी रचाई है। वेडिंग को लेकर पुलकित और कृति का नाम इस समय लाइमलाइट बटोर रहा है। साथ ही इनकी शादी की तस्वीरें भी जमकर महफिल लूट रही हैं। अब इसी बीच न्यूलीवेड कपल ने सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इन फोटोज में ये कपल बेहद खुश नजर आ रहा है।
- कृति खरबंदा ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें की शेयर
- पुलकित सम्राट अपनी दुल्हनिया के हाथों पर मेहंदी लगाते हुए नजर आए
- पुलकित- कृति ने 15 मार्च 2024 को लिए थे सात फेरे
कृति खरबंदा ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें की शेयर
आपको बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे को अपना बना लिया है। अब इन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है, जो उनके मेहंदी सेरेमनी फंक्शन के दौरान की है। इन फोटो में पुलकित और कृति एक दम चिल मूड में दिखाई दे रहें हैं। इसके अलावा एक फोटो में पुलकित सम्राट अपनी दुल्हनिया के हाथों पर मेहंदी लगाते हुए नजर आ रहें हैं। तो किसी फोटो में एक्टर अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं और झूमते हुए नाचते दिख रहें हैं। कृति और पुलकित की मेहंदी सेरेमनी की ये फोटोज बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।
इन फोटोज को शेयर करने के साथ कृति खरबंदा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “इश्क का रंग ऐसा, हम होश रुबा हो गए।” कृति और पुलकित की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहें हैं।
इस दिन कपल ने लिए थे सात फेरे
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना है। आईटीसी भारत होटल में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। बता दें कि 15 मार्च 2024 को गुरुग्राम के निकट मानेसर में इन दोनों की ग्रैंड वेडिंग फंक्शन आयोजन किया गया था।