India News (इंडिया न्यूज़), R Madhavan , दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा के बाद शनिवार, 15 जुलाई को स्वदेश लौट आए। फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद पीएम शनिवार को एक दिन की यात्रा के लिए यूएई पहुंचे थे। जहां उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान शुक्रवार, 14 जुलाई को वह फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह पर पेरिस में बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। जिसकी कुछ तस्वीरें बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

आर माधवन ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। और आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस से जुड़े रहते है। बता दें, 14 जुलाई 2023 को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक डिनर होस्ट किया था। जिसका हिस्सा अभिनेता आर माधवन भी बने। जिसकी तस्वीरें एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। बता दें, फोटो के साथ ही अभिनेता ने इस शानदार शाम को याद करते हुए दिल छूने वाला एक नोट लिख पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की तारीफ भी की है। जिसे इस समय सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करने के साथ-साथ कमेंट कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे है।

आर माधवन द्वारा शेयर इंस्टा फोटो देखें

यह भी पढ़ें: पलक तिवारी अपने लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक को लेकर हो रही ट्रोल