इंडिया न्यूज, मुंबई:
Raazi 2: बॉलीवुड चार्मिंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। बता दें कि फिल्म ने महज 13 दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है। बता दें कि बॉलीवुड की इस टैलेंट अदाकारा की फिल्म राजी भी उनकी करियर की ऐसी फिल्म थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। ऐसे में गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद लोग आलिया की राजी को भी याद कर रहे हैं और कुछ तो राजी 2 की बात भी करने लगे हैं। तो क्या फिल्म का सीक्वल आएगा?
बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार इस बात पर खुद राजी के एक एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने बात की है। उन्होंने फिल्म में खालिद मीर का किरदार निभाया था। खालिद आलिया के कैरेक्टर सहमत का ट्रेनर और हैंडलर होता है। राजी को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। एक इंटरव्यू में जयदीप ने इस ओर इशारा किया है कि फिल्म के सीक्वल के पूरे पूरे चांस हैं।
आलिया के दोबारा फिल्म में आने के चांस हैं लेकिन ये पूरी तरह से एक अलग स्टोरी होगी। उन्होंने बताया कि मेघना तभी इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगी जब उन्हें इसके पीछे एक जबरदस्त कारण मिलेगा। जयदीप इस बात पर सहमत हैं कि फिल्म को आगे बढ़ाने का स्कोप है। इसलिए राजी 2 की उम्मीद की जा सकती है लेकिन वो मेघना को ही पता होगा क्योंकि उन्होंने राजी 2 को लेकर किसी से कुछ भी नहीं कहा है।
Read More: Kaun Pravin Tambe Trailer प्रवीण तांबे की बायोपिक में क्रिकेट का जुनून दिखाएंगे श्रेयस तलपड़े
Read More: Khatron Ke Khiladi 12 Update News मेकर्स ने किया पवित्रा पुनिया को अप्रोच!
Read More: Jennifer Winget Shares Kashmir Vallery Photos जेनिफर विंगेट ने बफीर्ली वादियों का भरपूर लुत्फ उठाया
Read More: Alia Bhatt Enjoys Dinner Date With Ranbir Kapoor आलिया भट्ट का हाथ थामे दिखे रणबीर कपूर
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.