India News (इंडिया न्यूज़), Raghav And Parineeti: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर काफी अटकलें चल रही हैं। उनकी शादी की तारीख और स्थान के बारे में कई खबरें हैं। हाल ही में इस कपल की शादी का कार्ड भी वायरल हो गया है। वहीं, राघव चड्ढा ने परिणीति से मिलने और शादी करने को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं हैं। एक टॉक शो में राजनेता रागल चड्ढा ने कहा कि वह अपने जीवन में परिणीति चोपड़ा को पाकर खुश हैं। वह हर दिन इस बात के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि परिणीति उनकी जीवनसंगिनी बनीं।

जिस तरह हम मिले वह जादुई था- राघव चड्ढा

परिणीति से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राघव चड्ढा ने कहा कि आप देश के भविष्य के बारे में बात कर रहे थे, अब आप मेरे भविष्य पर आ गए हैं। जब मैं घर पहुंचूंगा तो मुझे मार पड़ेगी लेकिन मैं कह सकता हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कैसे मिले, यह जादुई और खूबसूरत था।

कब होगी राघव और परिणीति की शादी?

बता दें कि राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरें जोरों पर हैं, बताया जा रहा है कि यह जोड़ी पंजाबी रीति-रिवाज के मुताबिक 24 और 25 सितंबर को शादी करेगी।

ये भी पढ़ें- Parineeti And Raghav Love Story: यूके में मुलाकात के बाद भारत में हुआ प्यार, ऐसे एक-दूसरे के हुए Parineeti Chopra और राघव चड्ढा