India News (इंडिया न्यूज़) Raghav Parineeti Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस होटल में पंजाबी रीति-रिवाज से उनकी शादी हो गई है। इस जोड़े ने अपनी शादी की रस्मों से लेकर आउटफिट्स तक सब कुछ गुप्त रखा था। परिणीति और राघव ने वेडिंग गेस्ट के मोबाइल कैमरे को भी कवर करवा दिया था, लेकिन अब इस जोड़ी की शादी से जुड़ी गुप्त सभी बातें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।
शादी से पहले 23 सितंबर को हल्दी, मेहंदी और संगीत परिणीति और राघव समारोह जैसी रस्में हुईं। 24 सितंबर को, राघव एक नाव पर सवार हुए और अपनी दुल्हन के लिए बारात लेकर रवाना हुए। शादी के दौरान जूता छिपाई की रस्म भी निभाई गई, जिस दौरान परिणीति की बहनों ने अपने जीजा राघव के साथ खूब मस्ती की दूल्हे राजा कोई और नहीं, उन्होंने अपनी सालियों को हीरा उपहार में दिया।
सूत्रों के हवाले से बताया कि राघव ने अपनी सालियों की इच्छा के आगे सिर झुका दिया। उन्होंने अपनी सालिओं के साथ अच्छा समय बिताया और उन्हें उनकी पसंद के तोहफे दिए। जूतों की रसम के तौर पर राघव चड्ढा ने अपनी सभी सालिओं को सैलिस डायमंड दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद ये जोड़ा दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन देग। दिल्ली में होने वाले रिसेप्शन में राजनीतिक जगत के कई दिग्गज नेता दिखाई देंगे, वहीं मुंबई कि पार्टी में बॉलीवुड सितारों का हुजूम देखने को मिलेगा।
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…