India News (इंडिया न्यूज़),Raghav Chadha Praises Wifey, दिल्ली: राघव और परिणीति चोपड़ा अब एक रिश्ते में बंध चुके हैं। कपल ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में शादी रचा ली है। ऐसे में इंटरनेट पर भी उनकी शादी की तस्वीर और शादी से जुड़े रस्मो की तस्वीर सामने आ रही थी। इसी बीच परिणीति ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर अपनी शादी की छोटी सी झलक फैंस के साथ साझा करते हुए अपने पति के लिए एक स्पेशल गाना ओ पिया भी गया है। जिसको देखते हुए राघव ने अपना रिएक्शन सामने रखा है।

राघव चड्ढा ने परिणीति के गाने पर किया रिएक्ट

परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के तोहफे के तौर पर पति राघव चड्ढा को ओ पिया गाना डेडिकेट करते हुए। उनके लिए चंद लाइन गाई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड करते हुए चंद बातें भी लिखी। वीडियो के अंदर राघव का परिणीति द्वारा गाया गाना सुनने के बाद मदहोश देखा जा सकता है। वहीं बता दे की राघव ने परिणिति की वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है।

राघव अपनी प्यारी पत्नी के लिए लिखते है, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी इस तरह का उपहार मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी गायिका पत्नी को मुझे आश्चर्यचकित करना अच्छा लगता है! मैं सचमुच अभिभूत हूं… आपकी आवाज अब मेरे जीवन का साउंडट्रैक बन गई है… हमारी जिंदगी… धन्यवाद श्रीमती चड्ढा। मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं।”

परिणीति में जब शेयर किया स्पेशल वीडियो

बता दे की 29 सितंबर 2023 को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल वीडियो को शेयर किया। जिसके अंदर वह और उनके पति राघव चड्ढा शादी की लुक में नजर आ रहे थे।

वहीं उन्होंने वीडियो के कैप्शन को काफी सदा रख इस वीडियो में परिणीति ने अपनी आवाज में राघव चड्ढा को तोहफे में देते हुए गाना गया। जिसका नाम ओ पिया था। जिसमें उन्होंने अपने हस्बैंड को हर एक चीज के लिए धन्यवाद किया।

 

ये भी पढ़े: