India News (इंडिया न्यूज़), Raghav Chadha Shared a Loving Post for Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपने सिंगिंग टैलेंट को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। जी हां, परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के बाद अब अपने सिंगिंग टैलेंट को अलग मुकाम पर लेकर जा रहीं हैं। बता दें कि बीते रविवार को परिणीति चोपड़ा ने मुंबई में लाइव परफॉर्मेंस दी थी, जिसकी एक झलक उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं उन्होंने ये भी बताया था कि परफॉर्मेंस से पहले वो कितनी नर्वस थीं।
अब इसी बीच उनके पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपनी बीवी की जमकर तारीफ की है। दरअसल, राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा की तस्वीरों के साथ प्यार भरा पोस्ट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
राघव चड्ढा ने की पत्नी परिणीति चोपड़ा की तारीफ
आपको बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा की परफॉर्मेंस वाली फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी रॉकस्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी मैलोडी क्वीन, तुम्हारी आत्मा में संगीत के साथ एक क्लासिकल सिंगर भी है, जो गानों में जान फूंक देती है। पारू, मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि तुम इस नए सफर पर जा रही हो, जिसके के लिए तुम लंबे समय से चलना चाह रही थी। आगे बढ़ो और दुनिया में तहलका मचा दो। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, हमेशा तुमको सपोर्ट करूंगा और हमेशा तुम्हारा उत्साह बढ़ा रहा हूं। आखिरकार दुनिया को अब मेरे घर पर रोजाना होने वाले फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट देखने को मिलेंगे।”
राघव चड्ढा के इस पोस्ट पर परिणीति चोपड़ा और उनकी मां ने कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है। कमेंट में परिणीति चोपड़ा ने किस और शर्माने वाले इमोजी शेयर किए हैं। राघव के इस पोस्ट पर परिणीति चोपड़ा के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहें हैं।
राघव चड्ढा ने किया सपोर्ट
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में बताया था कि, मेरी नर्वसनेस को कम करने के लिए राघव चड्ढा का कॉल आया और इससे मुझे बहुत मदद भी मिली। म्यूजिक ने मेरा मूड बना दिया, जैसे कोई नहीं कर पाता। परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आने वाली हैं।
Also Read:
- Salman Khan और Madhuri Dixit ने हम आपके हैं कौन के आइकॉनिक सीन को किया रीक्रिएट, शर्माते नजर आए एक्टर्स ।
- आर्थिक तंगी का सामना कर रहे Priyanka Chopra और Nick Jonas! लॉस एंजेलिस में अपना 150 करोड़ का छोड़ा घर ।
- दुश्मनी हुई खत्म, Deepika Padukone ने पहली बार Priyanka Chopra-Nick Jonas के लिए किया ये पोस्ट