India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। अरदास-कीर्तन और सूफी नाइट के बाद अब कपल की शादी की दूसरी रस्में की जा रही हैं। अब इस बीच राघव के डिजाइनर पवन सचदेवा जो कि उनके मामा भी हैं, उन्होंने उनकी शादी के अटायर के बारे में बात की। बता दें कि राघव की इंगेजमेंट ड्रेस भी पवन सचदेवा ने ही डिजाइन की थी।
एक इंटरव्यू से बातचीत करते हुए पवन सचदेवा ने कहा, “हमारे लिए उनके आउटफिट डिजाइन करने का यह एक फुल ऑफ वीक रहा है। राघव के पास फिटिंग के लिए वक्त नहीं है क्योंकि वो राजनीतिक कामों में बिजी हैं। किसी तरह से हमने सबकुछ किया। मैंने सभी इवेंट्स के लिए उनका कैज़ुअल आउटफिट से लेकर फॉर्मल लुक तक सब कुछ डिजाइन किया है।”
मशहूर डिजाइनर ने आगे कहा, “वो मेरा भतीजा है, मेरी सगी बहन का बेटा है। वो 9 साल की उम्र से ही मेरे डिजाइन किए गए आउटफिट्स पहन रहा है।” वहीं, राघव-परिणीति की शादी के फंक्शन्स के बारे में बात करते हुए पवन ने कहा, “हर सेरेमनी की एक कलरफुल थीम होती है। हमने उनके लुक को परिणीति के लुक के साथ ट्विन किया है।”
शादी को लेकर राघव के बारे में बात करते हुए पवन सचदेवा ने कहा, “यह उनके लिए एक नई शुरुआत है। वह बहुत एक्साइटेड हैं और होना भी चाहिए क्योंकि उनकी शादी है। वो एक पावर कपल हैं, वो साथ में अच्छे लगते हैं। ये एक पावर-पैक शादी है! वो हर तरह से एक-दूसरे को कंपलीट करते हैं।”
पवन ने आगे ये भी कहा, “हम अपनी फैमिली में परिणीति को पाकर बहुत खुश हैं, जिसे जाहिर करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। वो एक वंडर्फुल पर्सनैलिटी हैं।”
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…