India News (इंडिया न्यूज़), Raha Kapoor Cute Video Goes Viral: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों फिल्मी दुनिया में बेहद छायी हुई हैं एक के बाद एक सुपर हिट फिल्म्स देती अदाकारा को फैंस बेहद पसंद करते हैं वह ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि एक बेहद ही केयरिंग माँ भी हैं। आलिया अपनी बेटी के लिए कितनी केयरिंग हैं ये तो उनकी शेयर की गई वीडियोस से पता चलता ही रहता हैं, ऐसे ही हाल ही में एक्ट्रेस और उनकी बेटी का एक क्यूट मोमेंट भी सामने आया जिसे देख फैंस तो बेटी राहा कपूर के दीवाने ही हो गए।
राहा हैं बिलकुल माँ Alia जैसी
हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमे एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बेटी संग अपने न्यू हाउस की कंस्ट्रक्शन साइड पर पहुंची थी जिस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे बेटी राहा उनकी गोद में ही थी और उस दौरान ही राहा और आलिया के सेम-टू-सेम एक्सप्रेशंस को कॉपी करते हुए कैप्चर कर लिया गया और तभी से ही फैंस के इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है।
स्टोरीटेलिंग की दुनिया में Alia Bhatt ने रखा अपना पहला कदम, बच्चों के लिए लिखी अनोखी किताब-IndiaNews
अपनी पहली बुक लांच के लिए भी हुई फेमस
हाल ही में बीते दिन एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी फर्स्ट बुक लांच की जो पूरी तरह बच्चो पर निर्धारित हैं। उन्होंने बच्चों के लिए अपनी पहली पिक्चर बुक लॉन्च की है, जिसका नाम ‘एड फाइंड्स ए होम’ है। यह किताब उनके ब्रांड “एड-ए-मम्मा” के तहत पेश की गई है। जिसकी चर्चा अब हर जगह ज़ोरो-शोरो से हो रही हैं।
Alia Bhatt ने लॉन्च की किताब का Raha से है खास कनेक्शन, बेटी के लिए लिखा ये प्यारा नोट -IndiaNews