India News (इंडिया न्यूज़), Rahat Fateh Ali Khan, दिल्ली: बॉलीवुड में कई गाने गा चुके पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान। जिन्हें उनके म्यूजिक की वजह से काफी अच्छी पहचान मिली, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसे वीडियो में राहत फतेह अली खान को एक शख्स को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है। वही पिटाई करते समय रहता शख्स से पूछते नजर आ रहे हैं कि मेरी बोतल कहां गई। सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही पाकिस्तानी सिंगर को लेकर लोग अपनी अलग-अलग टिप्पणी सामने रख रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि वह अपनी नौकर को पहले से पीटते हुए एक खराब मिसाल तय कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
बता दे कि सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए लोग अपने अलग-अलग बाते सामने रख रहे हैं। जिसमें राहत फतेह अली खान की हक में कोई भी टिप्पणी नहीं है। बता दे की वीडियो शेयर करके यूजर्स ने अपनी राय देते हुए राहत फतेह अली खान पर निशाना सदा। एक ने लिखा वह शराब की बोतल की वजह से अपनी नौकर को पीट रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना था “राहत फतेह अली खान ने खुद भी शराब पी रखी है।” वह एक और यूजर ने लिखा, “राहत फतेह अली खान को बॉयकॉट कर देना चाहिए। हर किसी को इंसान की करीमा का ख्याल रखना चाहिए”
पाकिस्तानी सिंगर ने दी सफाई
वीडियो के वायरल होने के बाद राहत ने एक वीडियो जारी किया और इस मामले की सफाई देते हुए नजर आए वीडियो में वह जिस शख्स की पिटाई कर रहे हैं। वह उनका शागिर्द है। उन्होंने आगे बताया एक उस्ताद और उसके शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि उसकी अच्छी कम पर हम उसे प्यार देते हैं और जब वह गलती करता है तो हम उसे हर पनिशमेंट भी देते हैं।
इसके साथ ही बता दे की वीडियो में राहत फतेह अली खान ने यह भी दावा किया कि वह शख्स और उनके पिता भी वीडियो में दिख रहे हैं। जो वायरल वीडियो में पिटे रहा है। वही वीडियो में फतेह अली खान की हां में हां मिलाते हुए बातें करता हुआ नजर आया। शागिर्द ने पाकिस्तानी सिंगर के ऊपर आरोप को झूठा बताया उन्हें शराब की बोतल की वजह से पीटा नहीं गया था। उसमें पानी था।
इस शख्स की दो और वीडियो राहत के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई है। जिसमें वह कहता देख रहा है कि उस्ताद का मुझे माफी करना बड़प्पन की बात है।
ये भी पढ़े:
- Vicky With Mystery Girl: अंकिता को छोड़ इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल हुए विक्की जैन? यूजर ने भाभी 2 बनने की कही बात
- Delhi Crime: दिल्ली में दोस्त पर चाकू से हमला कर फिर मारी गोली, कैमरे में कैद हुई वारदात
- Rajasthan Paper Leak Case: पेपर लीक केस में राज्यपाल कलराज मिश्र…