मनोरंजन

Poonam Pandey के खिलाफ उठाई थी आवाज, Cervical Cancer से गई जान

India News (इंडिया न्यूज़), Dolly Sohi Death, दिल्ली: जनवरी 2024 में सर्वाइकल कैंसर को सबके निगाह में आने के लिए पूनम पांडे ने अपनी मौत का ढोंग रचा था। उन्होंने दावा किया था कि वह सब का ध्यान सर्वाइकल कैंसर की तरफ मोड़ना चाहती थी। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाए। इसके बाद कई सितारों ने उनके आलोचना भी की थी और अपने पक्ष को सामने रखा था। जिनमें से डॉली सोही भी एक थी। जो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी और उनके इस मजाक के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन ऐज के समय में डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है।

ये भी पढ़े: युवा पीढ़ी के बारे में Jaya Bachchan को है हटकर विचार, की Anxiousness पर बात

पूनम के खिलाफ डॉली ने उठाई थी आवाज

डॉली सोही का आज सुबह निधन हो गया और दोपहर तक उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है। अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने अपना देह त्याग कर दिया।

ऐसे में कुछ समय पहले डॉली सोही का नाम भी पूनम पांडे के साथ जोड़ा गया था। जिसमें पूनम पांडे के मौत के ड्रामा की वजह से उन्हें काफी दुख हुआ। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर आकर सबके सामने ये कह चुकी थी कि इस तरह का मजाक किसी भी तरीके से मानीय नहीं होना चाहिए, क्योंकि कई लाखों लोग हैं। जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं और इसके दर्द को समझते है। Dolly Sohi Death

ये भी पढ़े: Women’s Day 2024: 40 की उम्र में 20 सा…

फैंस ने किया था सपोर्ट Dolly Sohi Death

डॉली अपनी बीमारी की वजह से अपने हाल ही में करने वाले टीवी शो से भी अपना नाम हटा चुकी थी, क्योंकि वह कीमोथेरेपी कर रही थी। लेकिन इस थेरेपी की दौरान ही उनकी हालत बिगड़ी और अब वह इस दुनिया में मौजूद नहीं है।

उनकी किरदार की बात करें तो शो के किरदार को काफी पसंद करते थे। पूनम पांडे के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी फैंस का पूरा सपोर्ट किया था और उनकी बात को आगे पहुंचा था। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ।

Poonam Pandey

ये भी पढ़े: National Creators Award: RJ रौनक, जया किशोरी से लेकर मैथिली ठाकुर तक, PM Modi ने कई हस्तियों को दिया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

Weather Update: कोहरा-स्मॉग कर रहा परेशान, कल हल्की बारिश की संभावना

India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…

3 hours ago

आश्रम में 89 साल के मंहत ने किया शिष्या से दुष्कर्म, बाबा बोले- आश्रम पर चाहती है कब्जा

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…

3 hours ago