India News (इंडिया न्यूज़), Dolly Sohi Death, दिल्ली: जनवरी 2024 में सर्वाइकल कैंसर को सबके निगाह में आने के लिए पूनम पांडे ने अपनी मौत का ढोंग रचा था। उन्होंने दावा किया था कि वह सब का ध्यान सर्वाइकल कैंसर की तरफ मोड़ना चाहती थी। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाए। इसके बाद कई सितारों ने उनके आलोचना भी की थी और अपने पक्ष को सामने रखा था। जिनमें से डॉली सोही भी एक थी। जो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी और उनके इस मजाक के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन ऐज के समय में डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है।
ये भी पढ़े: युवा पीढ़ी के बारे में Jaya Bachchan को है हटकर विचार, की Anxiousness पर बात
डॉली सोही का आज सुबह निधन हो गया और दोपहर तक उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है। अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने अपना देह त्याग कर दिया।
ऐसे में कुछ समय पहले डॉली सोही का नाम भी पूनम पांडे के साथ जोड़ा गया था। जिसमें पूनम पांडे के मौत के ड्रामा की वजह से उन्हें काफी दुख हुआ। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर आकर सबके सामने ये कह चुकी थी कि इस तरह का मजाक किसी भी तरीके से मानीय नहीं होना चाहिए, क्योंकि कई लाखों लोग हैं। जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं और इसके दर्द को समझते है। Dolly Sohi Death
ये भी पढ़े: Women’s Day 2024: 40 की उम्र में 20 सा…
डॉली अपनी बीमारी की वजह से अपने हाल ही में करने वाले टीवी शो से भी अपना नाम हटा चुकी थी, क्योंकि वह कीमोथेरेपी कर रही थी। लेकिन इस थेरेपी की दौरान ही उनकी हालत बिगड़ी और अब वह इस दुनिया में मौजूद नहीं है।
उनकी किरदार की बात करें तो शो के किरदार को काफी पसंद करते थे। पूनम पांडे के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी फैंस का पूरा सपोर्ट किया था और उनकी बात को आगे पहुंचा था। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ।
कुवैत पर हमला करने की वजह से विश्व के सभी देश इराक को गलत मान…
ICE को कांग्रेस में पेश किए गए निरंतर संकल्प व्यय विधेयक के बावजूद धन की…
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…