India News ( इंडिया न्यूज़ ) Raj Kapoor Birth Anniversary : हिंदी फिल्म सिनेमा के शो मैन के नाम से पहचान बनाने वाले राज कपूर ( Raj Kapoor ) की आज जन्म जयंती है। उनका जन्म 14 दिसंबर 1924 को कपूर हवेली (पेशावर) में हुआ था। उन्होंने अपने पूरे करियर में जिन भी किरदारों को निभाया, वे आज भी लोगों के दिलों में उन्हें जिंदा रखे हुए है। आज अभिनेता भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका अभिनय और उनके गाने आज भी लोगों को सादगी से भर देते हैं। ऐसे जिंदादिल अभिनेता के जन्मदिवस के मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
महज 11 साल की उम्र में शुरू किया काम
राज कपूर ने महज 11 साल की उम्र में ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख दिया था। हालांकि उनके अभिनय में बचपन से ही इतनी सादगी थी कि हर कोई उनका दीवाना बन गया था। वहीं आपको बता दें कि राज कपूर का असली नाम सृष्टि नाथ कपूर था, लेकिन पर्दे पर वे राज कपूर के नाम से ही मशहूर हुए।
मधुबाला के साथ शुरू हुई करियर की शुरुआत
राज कपूर के करियर की शुरुआत उस वक्त की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला के साथ हुई थी। इस फिल्म में काम करने से पहले एक्टर अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के स्टूडियो में झाड़ू लगाते थे, और इस काम के लिए उन्हें 1 रुपया दिया जाता था। तब उनकी ये ही नौकरी थी।
ये भी पढ़ें –
POK: अमित शाह के ‘पीओके हमारा है’ बयान के बाद ,वहां के क्षतिग्रस्त हिंदू मंदिर की मरम्मत शुरू