India News (इंडिया न्यूज़), Raj Kundra In Acting, दिल्ली: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जिन्होंने शिल्पा शेट्टी से दूसरी शादी की है। वह शिल्पा के साथ दो बच्चों के पिता है लेकिन कुछ समय पहले उन्हें एक घिनौने अपराध के चलते 63 दिनों तक जेल में बंद रहना पड़ा था। अब इसी हादसे को लेकर राज कुंद्रा एक फिल्म लेकर आ रहे हैं और अभिनय में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

अपनी ही बायोपिक में आएंगे नजर

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा की आर्थर जेल घटना पर फिल्म बनने वाली है। एक सूत्र ने बताया कि निर्माता उन घटनाओं को पेश करने के अंतिम चरण में हैं जिनका सामना राज को तब करना पड़ा जब घोटाला सामने आया, जिसमें उनकी 63 दिन की जेल की सजा भी शामिल है। सूत्र ने बताया कि फिल्म में वह सब कुछ शामिल होगा जो राज कुंद्रा ने आर्थर रोड जेल में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभव किया था। सूत्र ने बताया कि निर्देशक का नाम फिलहाल गुप्त रखा गया है। सूत्र ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन से लेकर स्क्रिप्ट तक राज कुंद्रा खुद इसमें शामिल हैं।

2 महीनों जेल में थे राज कुंद्रा

बता दें की राज कुंद्रा को पिछले साल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं इश केस में राज का नाम कुछ मॉडल और स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेसेस के आरोप लगाने के बाद सामने आया। बताया गया की उनसे जबरन पोर्न फिल्मों में काम कराया गया।

अभी तक राज को नहीं ठहराया गया है दोषी

वहीं पुलिस की जांच में राज के ठिकानों पर छापा मारने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में केस को लेकर कोर्ट की कार्यवाही लंबी होने के कारण राज को सितंबर 2021 में मुंबई सेशन कोर्ट से बेल मिल गई थी। लेकिन अभी तक राज को दोषी नहीं ठहराया गया है।

 

ये भी पढ़े: छोटे कपड़ों के बाद उर्फी ने टमाटरों से की कलाकारी, दर्शक देख हुए हैरान