India News (इंडिया न्यूज़), Raj Kundra and Shilpa Shetty Visit Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तरह अब उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बता दें कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब जल्द ही अपनी बायोपिक ‘यूटी 69’ (UT 69) लेकर आ रहें हैं, जो अगले महीने रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब इसी बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पूरे परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं।
शिल्पा और राज ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
आपको बता दें कि राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों को बनाने के आरोपों के बाद अब अपनी फिल्म ‘यूटी 69’ में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और परिवार के साथ शुक्रवार, 27 अक्तूबर को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और बप्पा की पूजा की।
दोनों की फैमिली ने भी बप्पा के किए दर्शन
शिल्पा और राज के साथ एक्ट्रेस की मां सुनंदा शेट्टी और उनकी सास उषा रानी कुंद्रा भी मौजूद रहीं। कपल ने सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के सामने मथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों ड्रेस की ट्विनिंग करते हुए नजर आए। राज कुंद्रा ने जहां व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ था। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी व्हाइट कलर का लॉन्ग टॉप और प्लाजो पहना हुआ था। साथ ही एक्ट्रेस ने येलो कलर का स्टॉल लिया हुआ था। दोनों ने परिवार के साथ मिलकर कैमरा के सामने पोज दिए।
राज कुंद्रा के जीवन पर आधारित है ‘यूटी 69’
इस समय राज कुंद्रा अपनी फिल्म ‘यूटी 69’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म राज कुंद्रा की लाइफ पर बनी है। फिल्म का निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। यह इस बात से संबंधित है कि कैसे राज कुंद्रा को अश्लील सामग्री बनाने के आरोप में जेल जाना पड़ा।
Read Also:
- November OTT Web Series: नई वेब सीरीज की रिलीज डेट्स का हुआ एलान, नवम्बर में देखें ये तमाम फिल्में (indianews.in)
- Aashka Goradia Baby: आशका गोराडिया ने बेटे को दिया जन्म, पहली झलक के साथ नाम भी किया रिवील (indianews.in)
- Malaika Arora Video: दुल्हन बन मलाइका अरोड़ा ने लगाई दिलों में आग, इस लुक ने किया घायल (indianews.in)