India News (इंडिया न्यूज़), Rajesh Khanna Wanted To Dimple To Quit The Industry: राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी एक शर्त पर की थी, इस शर्त के लिए डिंपल भी मान गई थीं लेकिन बाद में वो पलट गई थीं। राजेश खन्ना को जब 16 साल की डिंपल कपाड़िया से प्यार हो गया था, तब एक दो मुलाकातों के बाद उन्होंने तुरंत उनसे शादी करने का फैसला ले लिया था। उस वक्त काका का करियर ठीक चल रहा था। लेकिन शादी के बाद उनकी फिल्में वैसा परफॉर्म नहीं कर रही थीं, जैसे पहले करती थीं। हालांकि राजेश खन्ना का चार्म अभी भी बरकरार था, राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी करने से पहले उनके आगे एक शर्त रखी थी।
राजेश खन्ना को पसंद थी साधारण गृहस्थी
शर्त में उन्होंने कहा था कि बॉबी फिल्म के बाद वो किसी फिल्म में काम नहीं करेंगी। ऐसे में डिंपल ने भी कहा था कि जिसने राज कपूर के साथ फिल्म में काम कर लिया हो, और जिसका पति सुपरस्टार राजेश खन्ना हो तो उसे और क्या चाहिए? दरअसल, राजेश खन्ना अपने ग्लैमर वर्ल्ड के साथ साथ साधारण गृहस्थी चाहती थे। वे चाहते थे कि वे जब शूटिंग से थककर आएं तो उन्हें पत्नी डायनिंग टेबल पर गरमागरम खाना परोसे। बच्चों की देखभाल करे। खबरों कि माने तो डिंपल शादी के बाद घर पर बोर होने लगी थीं तो वो इधर उधर घूमने चली जाती थीं जिससे राजेश खन्ना को वो घर पर नहीं मिलती थीं।
‘मुझे बीवी चाहिए थी, ड्रॉइंग रूम की गुड़िया नहीं’
शुरुआत में सब अच्छा रहा, पर बाद में डिंपल को एहसास होने लगा कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। रिंकी के जन्म के बाद डिंपल को लगने लगा था कि राजेश खन्ना उनसे प्यार नहीं करते। इस पर राजेश खन्ना ने कहा था- वो मूर्ख है राजेश खन्ना को जब डिंपल ने कहा कि वे दोबारा काम शुरू करना चाहती हैं, तब राजेश खन्ना ने कहा था कि उस वक्त सब खत्म हो गया। उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया, राजेश खन्ना ने कहा था – ‘मुझे अपने घर के लिए एक बीवी चाहिए थी, ड्रॉइंग रूम की गुड़िया नहीं।