India News (इंडिया न्यूज़), Rajinikanth Birthday: लोग जिस उम्र में फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने लगते हैं, उसी उम्र में रजनीकांत आज भी फिल्मों में हीरो का ही रोल निभाते हैं। आज रजनीकांत 73 साल के हो गये है। लेकिन आज भी वह अपना जतवा बरकार रखा हुआ है।
बता दें कि, रजनीकांत हर साल 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस खास मौके पर चलिए आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। उन्हें साउथ इंडस्ट्री में लोग भगवान मानते हैं। जब भी रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनके पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए दिखते हैं।
वहीं, पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दिया हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ ही दौलत भी जमकर कमाई है।
पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दिया हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ ही दौलत भी जमकर कमाई है।
रजनीकांत की नेट वर्थ 430 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास लग्जरी कारें, बंगला के साथ ही सुख-सुविधाओं से जुड़ी तमाम चीजें हैं लेकिन आज भी वह सादगी भरी जिंदगी जीते हैं। वह पब्लिक के बीच अपने रियल लुक में दिखते हैं। कभी उन्हें विग पहनकर घूमते हुए नहीं देखा गया है।
रजनीकांत साउथ सिनेमा के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने आज तक कोई भी किसी ब्रैंड प्रमोशन किया है। चेन्नई के Poes गार्डन में उनका आलीशान घर है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है।
रजनीकांत वेडिंग हॉल के मालिक भी हैं। वेडिंग हाल के डायनिंग एरिया में 275 लोग आराम से आ सकते हैं और बता दें कि, इसमें लगभग 1000 मेहमानों के लिए कमरे हैं। इसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है।
ये भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…