India News (इंडिया न्यूज),  Rajiv Adatia On Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को याद कर आज भी फैंस के आंसू छलक आते हैं। आखिरकार कुछ दिन पहले ही CBI ने सालों से चल रहे इस केस पर फैसला सुनाया। CBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की मौत में कोई साजिश नहीं थी और कोई आपराधिक साजिश नहीं पाई गई। साथ ही एक्ट्रेस और सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी CBI ने क्लीन चिट देकर बरी कर दिया। अब इस पूरे मामले पर टीवी जगत के एक मशहूर कलाकार ने अपनी राय रखी है और रिया चक्रवर्ती के लिए ये शब्द कहे हैं।

राजीव ने रिया को किया सपोर्ट

ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रहे राजीव अदातिया हैं। वायरल भयानी से बात करते हुए राजीव ने कहा, ‘सुशांत वाकई बहुत प्यारा लड़का था। हर बर्थडे पर मैं उसे इंस्टाग्राम पर विश करता हूं। CBI ने अब जांच बंद कर दी है और जाहिर तौर पर मुझे रिया चक्रवर्ती के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि उसे परेशान किया गया था। सरकार पर भरोसा रखें, पुलिस पर भरोसा रखें। अगर उन्होंने बोला तो बोल दिया। लेकिन सिर्फ सुशांत को ही पता है कि क्या हुआ। मुझे उनके परिवार, उनके पिता और बहन के लिए बुरा लग रहा है। क्योंकि उन्होंने अपना बेटा, भाई खो दिया है।’

मस्क ने अपने फैसले से दुनिया को एक बार फिर चौंकाया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को इस कंपनी को बेचा, अरबों डॉलर में हुई डील

खतरों के खिलाड़ी 12 में आ चुके हैं राजीव

खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ चुके राजीव कहते हैं कि तो जाहिर है उन्हें जवाब चाहिए। वाकई में ये जानना बहुत मुश्किल है कि क्या हुआ। मैं बस चाहता हूं कि रिया और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को शांति मिले।’ आपको बता दें कि साल 2020 में सुशांत ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में लोगों ने इस आत्महत्या को हत्या बताया जिसमें रिया चक्रवर्ती को मुख्य संदिग्ध माना गया।

‘अब कोई त्योहार नहीं…’ सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़ने के आदेश पर तिलमिला गए मुनव्वर फारूकी