India News (इंडिया न्यूज़), Stree 2 Release Date Update, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘स्त्री’ (Stree) के बाद फैंस को ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं। ‘स्त्री 2’ को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। कुछ महीनों पहले फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था ये फिल्म साल 2024 के अगस्त में रिलीज होने वाली है। अब इस खबर पर मेकर्स ने भी मोहर लगा दी है। जी हां, इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

राजकुमार राव ने शेयर किया ‘स्त्री 2’ का वीडियो

आपको बता दें कि राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था। ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि लोग इसके दूसरे पार्ट की मांग करने लगे थे, जिसके बाद मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ का ऐलान किया था। अब इसी बीच फिल्म ‘स्त्री 2’ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो खुद राजकुमार राव ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में साल 2018 की ‘स्त्री’ की कहानी से लेकर ‘स्त्री 2’ की कहानी को एक लाइन में बता दिया गया है।

इस वीडियो में एक और हिंट दिया गया है। इस फिल्म में एक ‘ओ ‘स्त्री रक्षा करना 2024’ इसके बाद लिखा है ‘सरकटे का आंतक’। इस वीडियो को शेयर करने के साथ राजकुमार राव ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “एक बार फिर चंदेरी में फैला आंतक!”

इस दिन रिलीज होगी ‘स्त्री 2’

इस वीडियो में फिल्म ‘स्त्री 2’ के बारे में एक और अपडेट दिया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होने वाली है।

 

Read Also: अक्षय कुमार के गंगा में थूकने पर लोग कर रहे जमकर विवाद, बचाव में उतरे एक्टर के फैंस (indianews.in)