इंडिया न्यूज़: (Rakesh Roshan Update on Krrish 4) बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘अग्नीपथ’, ‘कहो ना प्यार है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में ‘कृष’ भी शामिल है। इस फ्रेंचाइजी की अभी तक की सभी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई है, जिसके बाद उनके फैंस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ को लेकर दी जानकारी

आपको बता दें कि फिल्म ‘कृष 3’ साल 2013 में रिलीज़ की गई थी, जिसके बाद फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर कई खबरें सामने आईं। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म को लेकर ताजा अपडेट शेयर किया है। डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘कृष 4’ को बनाने में वो  बिल्कुल भी जल्दी नहीं करना चाहते हैं। फिल्म की शूटिंग 2024 के बाद शुरू होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर टीम काम कर रही है। इसके बाद प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जाएगा।

इसके आगे राकेश रोशन ने कहा कि फिल्म को बनाने के लिए उन्हें समय चाहिए। फिल्म का सब्जेक्ट और कहानी की वजह से फिल्म को बनाने में समय लग रहा है।

‘वॉर 2’ में नज़र आएंगे ऋतिक

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहें हैं। इसके अलावा फिल्म ‘फाइटर’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दिखाई देने वाली हैं।