India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi: बी-टाउन के सिलेब्रिटी रोजाना किसी न किसी फंक्शन, पार्टी और इवेंट्स में स्पॉट होते ही रहते हैं और इन जगहों पर स्पॉट होने के दौरान उनके लुक की भी काफी लोग देखते है। वही राखी सावंत बॉलीवुड की उनसे सितारों में से एक है जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में हाल फिलहाल ही राखी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बेढंगी कपड़े पहन नजर आई है।

  • राखी ने पहने अजीब कपड़े
  • टॉवल में आई नजर
  • मेट गाला से चोराया लुक

इस एक्टर का हाथ पकड़ डिनर डेट पर स्पॉट हुई Mrunal Thakur, लुक ने खींचा ध्यान – Indianews

अजीब कपड़े पहन कर स्पॉट हुई राखी

बता दी कि कल रात यानी की 13 मई 2024 को राखी को एक इवेंट में स्पॉर्ट किया गया। इस दौरान वह रेड कलर के आउटफिट में नजर आए लेकिन सबकी नजर खींचने वाली बात यह है कि उन्होंने टॉवल की ड्रेस बना रखी थी। इसके साथ ही अपनी टॉवल में लाल रंग के गुलाब भी लगाए थे।

अपने लुक को पूरा करने के लिए राखी ने सिल्वर कलर लॉन्ग बूट्स, सिल्वर पर्स, सिल्वर ज्वेलरी और सिल्वर बेल्ट कैरी किया। इसके अलावा वह हाथ में लाल दस्ताने, लाल कोट, बालों में लाल टॉवल और कपड़ों में लाल टॉवल से लपेटी दिखी।

Kareena ने बेटे Taimur-Jeh के साथ बनाया केक, मदर्स डे पर खास तस्वीर की शेयर – Indianews

मेट गाला से चोराया लुक

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने की कुछ समय बाद ही वायरल हो गया। जिसके बाद फैंस लगातार इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट करने लगे। जिसमें से कुछ ने कहा कि राखी तो मेट गला की डोजा कैट का लुक कॉपी कर रही है। उन्होंने व्हाइट टॉवल पहन था। तो राखी रेड टॉवल पहन के आ गई है।

Swati Maliwal: सीएम केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई हाथापाई? पुलिसे के पास आई दो कॉल-Indianews