India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rakhi sawant birthday: बॉलीवुड की ड्रामा राखी सावंत (Rakhi sawant) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। राखी सांवत बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि राखी यानी कॉन्ट्रोवर्सी। राखी को एंटरटेनमेंट क्वीन भी कहा जाता है। वहीं राखी सावंत की कई सितारों के संग लड़ाई भी हो चुकी है। ऐसे में उनके जन्मिदन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ विवाद…

शर्लिन चोपड़ा से टक्कर

ज्यादा दूर ना जाते हुए हम आपको पहले हाल का ही किस्सा बता देतें हैं। जब साजिद खान बिग बॉस के घर में शामिल हुए तो उन पर लगे मीटू के इल्जामों के तहत कई लोगों ने आवाज उठाई। शर्लिन चोपड़ा जिन्होंने साजिद पर ये आरोप लगाया था, उन्होंने मेकर्स और सलमान खान पर सवाल उठाए। इस बात का जवाब राखी सावंत ने दिया। राखी ने कहा- वो मर्लिन खोपड़ा हैं। इतना ही नहीं राखी ने उन्हें गंजे सिर वाली तक कह दिया था।

सनी लियोनी

सनी लियोन के संग भी हुई थी रखी की लड़ाई। बता दें राखी ने सनी लियोनी पर जुबानी प्रहार किया था। बिग बॉस के बाद जब सनी लियोनी को बॉलीवुड से काम का ऑफर मिला था तब राखी ने उनपर भी अपने शब्दों के बाण चलाए थे।

ये भी पढ़ें

Salim khan Birthday: पिता के 88वें जन्मदिन पर सलमान खान ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, यहां देखे

Nepal Monarchy: हिंदू राष्ट्र और राजशाही की बहाली के लिए नेपाल में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी