इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील कर चुके है। अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख ली है। फिल्म देखने के बाद राखी के आंसू छलक पड़े। वह फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।
फिल्म देख इमोशनल हुईं राखी सावंत
दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी मां के साथ इस फिल्म को देखने के लिए पहुंची थीं, लेकिन थिएटर से निकलते ही वह काफी इमोशनल हो गईं और बताया कि फिल्म कैसी है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं।
Also Read:Kareena Kapoor & Kajol Devgan Snapped At Mehboob Studio Bandra Exclusive
‘आज पता चली कश्मीर की रियल कहानी’
पैपराजी से फिल्म के बारे में बात करते हुए राखी (Rakhi Sawant) बेहद भावुक हो जाती हैं। वह कहती हैं, मैं कहां हंसते हुए गई थी, रोते हुए बाहर आई हूं, लेकिन अच्छा हुआ कि सच्चाई बाहर आई। अभी कश्मीर आजाद है, कोई भी जा सकता है। हमें तो बचपन से पता ही नहीं था रियल कश्मीर की स्टोरी, आज पता चली है। इसके बाद राखी अपनी मां से भी फिल्म के लिए अपना रिएक्शन देने को कहती हैं। उनकी मां कहती हैं, मैं तो एकदम ठंडी पड़ गई। मेरा बीपी लो हो गया, कितना सहा है इन लोगों ने।
Also Read: कहर ढा रहीं ‘बच्चन पांडे’ की ये हसीना, दिल थामकर देखें PHOTOS
‘बॉलीवुड को बदनाम ना करें’
इससे पहले राखी (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सामने आया था जब वह मां के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) देखने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात की। वीडियो में राखी सावंत अपने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाती नजर आती हैं, फिर वह कहती हैं, बॉलीवुड में बहुत अच्छे लोग हैं। बड़ा दिल रखने वाले डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स हैं। बॉलीवुड को बदनाम ना करें. कुछ लोग बहती गंगा में अपना हाथ धोने की कोशिश करते हैं तो कृपया बॉलीवुड को बदनाम ना करें। बॉलीवुड हमेशा सब के तकलीफ में खड़ा रहता है।
फिल्म में इन सितारों ने किया काम
बताते चलें कि कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे मशहूर सितारों ने काम किया है।
India News (इंडिया न्यूज),MP Sharabi Par Nazar: मध्य प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न…
India News (इंडिया न्यूज़),Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से…
आशंका है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। हाल ही…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दियों का कहर लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: विदिशा जिले के उदयपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बावली में हाल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता…