India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant, दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन कोई ना कोई नया ड्रामा करती ही रहती है। जिससे की वह सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें। वहीं लोगों तो राखी को अटेंशन सीकर और ड्रामा क्वीन के नाम से भी इसलिए ही पुकारते है। वहीं उनकी हरकतों की वजह से उन्हें इग्नोर कर पाना बहुत मुश्किल है। वहीं राखी का एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐसा काम किया है जो बड़े से बड़ा सितारा भी नहीं कर पाता।
ड्रामा से सुर्खियों में बनी रहती है राखी
राखी सावत अपने ड्रामें से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इस बार कोई ड्रामा नहीं बल्की एक्ट्रेस की नेकी देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में गरीब बच्चों को 100,200 और 500 के नोट बांटते हुए दिखी है। जिसकों देख यूजर्स का कहना है की कही राखी की कोई लौटरी तो नहीं लगी। इसके साथ ही बता दें की वीडियों में राखी ने व्हाइट साड़ी पहने नजर आ रही है।
सड़क किनारें के लोगों को बॉलीवुड सितारें करते है नजर आदंज
कई वीडियों में अपने देखा होगा की सड़क किनारें के बच्चे सितारों से पैसे मांगते है लेकिन उनको नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन दूसरी ही तरफ कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि इस तरह बच्चों को पैसे देना सही नहीं है। इससे अच्छा तो उनको रेन कोट खरीद कर दे दिया जाए।
ये भी पढ़े: अनिल कपूर को सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीमिंग नॉनफिक्शन सीरीज़ पुरस्कार के लिए नामांकित किया!