इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) : अभिनेता अक्षय कुमार अपने अपकमिंग पारिवारिक फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक भाई के अपनी बहनों के लिए बिना शर्त प्यार की कहानी है। आनंद एल राय द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म रक्षा बंधन के ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म के दो गाने ‘तेरे साथ हूं मैं’ और ‘कंगन रूबी’ की सफलता के बाद, निर्माताओं ने फिल्म से एक और सॉन्ग किया ‘डन कर दो’ को रिलीज़ कर दिया है। यह एक जगराता गीत है जिसमे अक्षय कुमार माता रानी के सामने झूमते गाते नज़र आ रहे है।
अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आनंद एल राय ने यूनाइटेड किंगडम में एक अनोखे तरीके से गाने को लॉन्च किया। 2 मिनट 47 सेकेंड के इस गाने को नवराज हंस ने गाया है और बोल इरशाद कामिल के हैं। ‘डन कर दो’ का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है। इस गाने में ऊर्जावान अक्षय कुमार की एक जगराता में प्रस्तुति दी गई। जोशीला संगीत और लाजवाब बोल गाने के साथ कमाल कर रहे हैं।
बता दें कि रक्षा बंधन भी दहेज के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमता है। इसके बारे में बात करते हुए, अक्षय ने कहा, “इन कुछ वर्षों में मैंने जिस तरह की फिल्में की हैं, तो मैं हमेशा यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरी फिल्म सिर्फ एक समस्या न दिखाए बल्कि उन फिल्मो से उस समस्या का समाधान भी निकल सके। इस फिल्म में भी हमने एक सामाजिक सरोकार उठाया है लेकिन हम समस्या का एक व्यावहारिक समाधान भी दे रहे हैं।
अक्षय के अलावा, रक्षा बंधन में सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत भी हैं, जिन्हें खिलाड़ी कुमार की बहन के रूप में देखा जाएगा। दूसरी ओर, आनंद एल राय फिल्म के डिरेक्टर इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी हैं। ध्यान देने के लिए, रक्षा बंधन अक्षय के 2017 के रिलीज टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद भूमि के साथ दूसरी फिल्म होने वाली है। रक्षा बंधन इस साल 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी साथ ही आपको इस फिल्म की आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होती नज़र आएगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े: राखी सावंत ने कहा आदिल खान से किसी ने कहा की उनकी बहन से शायद ही कोई शादी करेगा
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…