India News (इंडिया न्यूज़), Rakul-Jackky, दिल्ली: 2024 की शुरू होते ही बॉलीवुड में शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। सबसे पहले आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब उदयपुर में अपनी शादी की रस्मों को निभा रही है। वहीं अब खबरें आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी रचाने वाले हैं।

खबरों की माने तो रकुल प्रीत सिंह इस साल शादी रचाएंगे इसके साथ ही अभी पता चला है की शादी के अंदर नो फोन पॉलिसी रखने की योजना बनाई जा रही है।

रकुल और जैकी की शादी में नहीं होगा फोन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। वहीं कपल अपने सोशल मीडिया पर भी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं। फिलहाल रूममेट कपल 22 फरवरी 2024 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है, ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर छाई हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी बेहद ही इंटिमेट वेडिंग करने वाले हैं। जिसमें फोन का भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। वेडिंग फंक्शन के दौरान वह नहीं चाहते कि किसी भी तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आए।

क्लोज फ्रेंड्स होंगे शादी में शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की शादी में केवल इंडस्ट्री के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर ही शामिल होंगे। जैसा कि सभी को पता है कि रकुल साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्रीज में काम करती है। तो दोनों के मिले झूले सितारों को शादी में देखा जा सकता है।

शादी का थीम भी हुआ डिसाइड

इसके साथ ही शादी की थीम के ऊपर भी बात की जाए तो सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शादी की डेकोरेशन और थीम पर्सनलाइज्ड कराए जाएंगे।

 

ये भी पढ़े: