India News (इंडिया न्यूज़), Rakul-Jackky Married: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आज (बुधवार) पारंपरिक सिख विवाह समारोह ‘आनंद कारज’ में शादी के बंधन में बंध गए हैं। जिसके बाद दोनों की पहली तस्वीर सामने आई है।

ये भी पढ़ें- India Alliance: सपा प्रमुख का बड़ा बयान, इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं

शेयर किया पोस्ट

बता दें कि इस प्रेमी जोडे़ बुधवार को गोवा में अपने परिवार और फिल्म उद्योग के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद शेयर की गई पहली फोटों में दोनों काफी खुबसुरत नजर आ रहे हैं। रकुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “अभी और हमेशा के लिए मेरा” साथ ही उन्होंने एक लाल दिल वाला इमोजी भी डाला।

शुभकामनाएं के लगें तातें

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी का विवाह समारोह दोपहर में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में हुआ। शादी में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। तस्वीरें ऑनलाइन साझा किए जाने के तुरंत बाद, प्रशंसक और दोस्त जोड़े द्वारा लगातार बधाई आ रही है।

ये भी पढ़ें- Farmer Protest 2.0: आंसू गैस के गोले ने ली 24 वर्षीय किसान की जान! हरियाणा पुलिस ने बताया अफवाह