India News (इंडिया न्यूज़), Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी की थी। बंधन में बंधे। तब से यह कपल अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही है और अपने विवाहित जीवन के बारे में अपने फैंस को अपडेट रख रही है। अब 20 अप्रैल, 2024 को नवविवाहित रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जैकी भगनानी के साथ एक प्यारी, अनदेखी फोटो शेयर की है और साथ ही प्यारा और मजेदार कैप्शन पति के लिए लिखा है।

रकुल प्रीत सिंह ने पति जैकी की पोस्ट शेयर कर की सराहना

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जैकी भगनानी के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है। फोटो में जैकी सोफे पर बैठे नजर आ रहें हैं, जबकि रकुल फर्श पर बैठी हैं। ऐसा लगता है कि जैकी खेल-खेल में पत्नी के बालों को गड़बड़ कर रहें है और खोल रहें है। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, “#HusbandAppreciationDay, जैकी भगनानी, तुम बस सोने हो। हमेशा मेरी गांठें तोड़ने के लिए धन्यवाद (दिल इमोजी के बाद)।”

Aishwarya Rai ने शादी के कुछ सालों बाद ही बदल दी थी शादी की यह निशानी, सामने आई चौंकाने वाली वजह -Indianews – India News

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इसके कारण बनाए गए कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए, दंपति ने गोवा में अपनी शादी में आने वाले प्रत्येक अतिथि के नाम पर एक पौधा लगाने का फैसला किया है।

Shamita Shetty ने दिखाया अपना हिडन टैलेंट, स्केचिंग करते वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ – India News