India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan-Upasana, दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार रामचरण अब बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीत चुके है। वहीं आए दिन उनकी कोई ना कोई वीडियों और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ऐसे में एक्टर कुछ समय पहले ही पापा बने है तो उनकी पत्नी और बेटी के साथ भी उन्हें स्पॉर्ट किया जाता है। जिसके बाद एक बार फिर वह साथ में देखे गे है।
बेटी के साथ मनाया पहला बठुकम्मा उत्सव
साउथ एक्टर रामचरण और उनकी वाइफ उपासना ने अपनी बेटी क्लिन कारा के साथ पहला बठुकम्मा उत्सव मनाया है। बता दें कि पावर कपल ने पूरे परिवार के साथ इस त्यौहार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। जिसकी वीडियो को उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी फैंस के साथ साझा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उपासना ने अपनी बेटी को गोद में लिए हुआ है और हर एक चीज को एंजॉय कर रही है। वहीं उनके साथ रामचरण और चिरंजीवी को भी देखा जा सकता है।
अनाथालय में मनाया त्यौहार
इसके साथ ही बता दें कि रामचरण ने अपनी पत्नी के साथ बालिका निलयम सेवा समाज अनाथालय में ही बठुकम्मा उत्सव मनाया। इस दौरान कपल के लुक कि बात करें तो उपासना ने ब्लू कलर के अनारकली सूट को पहना हुआ था। वहीं रामचरण ग्रे कलर की टीशर्ट के साथ ग्रे पैंट पहने नजर आए। एंजॉय करने के दौरान कपल कि बेटी उपासना की गोद बैठी नजर आई लेकिन उसका चेहरा उपासना के दुपट्टे से ढका हुआ था।
पॉजिटिविटी फैलाने की हुई बात
एक्टर कि पत्नी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें राम चरण कई लड़कियो के साथ बठुकम्मा के आसपास डांस करते देखे जा सकते है। वीडियो में चिरंजीवी, उनकी पत्नी सुरेखा और एक्टर साई धर्म तेज को देखा जा सकता है। कैप्शन कि बात करें तो इसमें लंबा नोट भी लिखा है, ‘लोग मुझे एनर्जी देते हैं, मेरी फैमिली मुझे ताकत देती है। दशहरे के इस शुभ दिन पर आइए पॉजिटिविटी फैलाने और मीनिंगफुल लाइफ जीने के लिए अपने अंदर की शक्ति को रोशन करें’
बताई दादी की परंपरा
आगे उपासना ने लिखा, ‘हमारे दशहरे में मेरी दादी की परंपर जिंदा है, जिसका मकसद बालिका निलयम सेवा समाज में अपने प्यारे परिवार के साथ दया और खुशी फैलाना है’
ये भी पढ़े:
- Kangana Ranaut: कंगना ने इस स्टार के साथ की हंसी टिटौली, फ्लर्ट करते आए नजर
- Israel Hamas War: भारतीय मूल के डॉक्टर को इजरायल का समर्थन करना पड़ा भारी, मिली ये बड़ी सजा
- Breaking India News: एक बार फिर नेपाल में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी थी तीव्रता