India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan-Sukumar, दिल्ली: टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण तेजा अपने फैंस को लगातार खुशखबरी दे रहे हैं। होली के त्यौहार के मौके पर भी उन्होंने अपनी आने वाली नई फिल्म की घोषणा की है। बता दे की रंगस्थलम जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर सुकुमार के साथ रामचरण जल्दी काम करने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि यह खास फिल्म की ऑफिशियल जानकारी खुद फिल्म की टीम द्वारा दी गई है। इसके साथ ही इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी गई है।

  • राम चरण ने नई फिल्म का किया अनाउंसमेंट
  • गेम चेंजर में है व्यस्त
  • रंगस्थलम के बाद साथ करेंगे काम

पत्नी के साथ Ram Charan ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, जन्मदिन पर लिया भगवान का आर्शीवाद

गेम चेंजर में है व्यस्त

राम चरण इस समय गेम चेंजर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। ऐसे में रामचरण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। इस फिल्म में रामचरण के साथ जहान्वी कपूर की जोड़ी को देखा जाने वाला है। वहीं इसका डायरेक्शन बुच्ची बाबू द्वारा किया जा रहा है। जिसमें शिवराज कुमार को भी खास भूमिका में देखा जाएगा। ऐसे में एक और नई खबर सामने आई है। जिसे कि पहले ही बताया गया था की फिल्म डायरेक्टर सुकुमार इससे पहले रामचरण के साथ एक और नहीं को लेकर आने वाले।

मुंबई हुक्का बार में हुई छापेमारी, बिग बॉस विजेता Munawar Faruqui हुए गिरफ्तार

रंगस्थलम के बाद एक साथ में आएंगे एक्टर-डायरेक्टर

रंगस्थलम के बाद सुकुमार और रामचरण एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। फिल्म की जानकारी अभी तक पूरी तरीके से सामने नहीं आई है लेकिन एक तस्वीर के माध्यम से फिल्म की टीम ने यह बता दिया है कि दोनों साथ में काम करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। अनाउंसमेंट के बाद फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।