India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan and Janhvi Kapoor Movie RC 16 Begins with Pooja Ceremony: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड मूवी ‘RC16’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस जाह्नवी की ये पहली साउथ इंडियन मूवी होगी। ऐसे में उन्हें एक दक्षिण लड़की के किरदार और गेटअप में देखने को फैंस में उत्साह है। इसके अलावा एक्साइटमेंट की दूसरी वजह राम चरण (Ram Charan) के साथ उनकी जोड़ी भी है। बता दें कि 6 मार्च को जाह्नवी कपूर के बर्थ डे पर मेकर्स ने उनके फिल्म से जुड़े होने की अनाउंसमेंट की थी। अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों कलाकारों के साथ ही फिल्म की बाकी टीम सेट पर मौजूद नजर आ रही है।
‘आरसी16’ का हुआ शुभारंभ
आपको बता दें कि फिल्म ‘आरसी16’ को लेकर एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म के अलावा भी साउथ इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स पहुंचे। ग्रैंड इवेंट में फिल्म की कास्ट और क्रू के अलावा राम चरण की फैमिली भी नजर आई। यहां मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण की पत्नी उपासना भी मौजूद रहीं। इसके अलावा फिल्म के ऑफिशियल म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) भी इस इवेंट में शामिल हुए।
‘आरसी16’ की शूटिंग स्टार्ट करने से पहले मेकर्स ने पूजा सेरेमनी रखी। इस इवेंट में राम चरण ट्रेडिशनल तेलुगू कपड़े (धोती और कुर्ता) में नजर आए, तो वहीं, जाह्नवी कपूर भी ओकेजन और जगह के अनुसार ड्रेस अप होकर पहुंचीं। वह यहां ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आईं।
इस दिन रिवील हो सकता है फिल्म का फर्स्ट लुक
रिपोर्ट के अनुसार, बुची बाबू सना के डायरेक्शन में बनी ‘आरसी16’ का पहला लुक राम चरण के बर्थ डे यानी 27 मार्च को सामने आ सकता है। इसी के साथ फिल्म के टाइटल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो सकती है। ‘आरसी16’ फिल्म का ऑफिशियल नहीं बल्कि एक टेंटेटिव टाइटल है।