India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story, दिल्ली: द केरला स्टोरी लगातार लोगों के बीच परिषद होती जा रही है। हर कोई कुछ ना कुछ फिल्म के बारे में कह रहा है। इसी बीच निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने द केरला स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्त सेन ने किया है। वहीं फिल्म अब तक 200 करोड रुपए कमा चुके हैं और तेजी से इसका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बता दे कि राम गोपाल वर्मा ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था।
द केरला स्टोरी की सफलता पर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया और फिल्म को ‘घोस्टली मिरर’ बताया है। जो मेन स्ट्रीम बॉलीवुड का मरा हुआ चेहरा दिखाती है। फिल्म के अंदर आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा को उजागर किया गया है। वहीं भारत के अंदर जबरन धर्मांतरण कर उन्हें लड़ने के लिए भर्ती कराया जाने वाली स्थिति को उजागर किया गया।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट में लिखा “द केरल स्टोरी एक खूबसूरत भूतहा आईने के समान है जो कि मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के मरे हुए चेहरे को आइना दिखा रही है कि वह कितना बुरा है।”
एक और ट्वीट में गोपाल वर्मा ने लिखा “हम झूठ बोलने में इतने व्यस्त हैं कि जब कोई सच बताता है, तो हमें सदमा लगता है। यह बॉलीवुड की मौत के समय की चुप्पी को भी दर्शाता है, जो द केरल स्टोरी की सफलता पर नजर आती है।”
साथ ही वह तीसरा ट्वीट करते हैं “द केरल स्टोरी से सीखना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि झूठ को कॉपी करना आसान होता है लेकिन सच को कॉपी करना बहुत मुश्किल होता है।”
राम गोपाल वर्मा के अलावा कई और कलाकार ऐसे थे। जिन्होंने फिल्म की तारीफ की है। इसमें कंगना रनौत भी शामिल थी। वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। इसके साथ तमिलनाडु में भी इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट की पश्चिम बंगाल में दखल के बावजूद भी पश्चिम बंगाल में फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ नहीं हो रहा हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…