India News (इंडिया न्यूज़), Oppenheimer, दिल्ली: बिते शुक्रवार को क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ रिलीज होने के बाद से ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विवादों में घिर गई है। वही दुसरी तरफ सोशल मीडिया पे भी इस फिल्म के सुर्खियों में होने के अलग-अलग कारण हैं। लेकिन जिस वजह से सबसे ज्यादा फिल्म विवादों में घिर हुई है वह फिल्म का एक इंटीमेट सीन है। दरअसल बता दें, जिन लोगों ने यह फिल्म पहले से ही देख रखी है उन्हें यह पता चल गया होगा कि ओप्पेन्हेइमेर सिलियन मर्फी द्वारा अभिनीत की एक पंक्ति कहती है भगवत गीता फिल्म में एक सेक्स सीन के दौरान। जिसे देख भारतीय दर्शक काफी ज्यादा आहत हुए है।
राम गोपाल वर्मा ने किया रिएक्ट
लेकिन वही अब सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी से राय रखने वाले राम गोपाल वर्मा ने इस विवाद पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। और ‘सत्या’ फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘विडंबना यह है कि एक अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिक ओपेनहाइमर ने भगवत गीता पढ़ी है, जिस पर मुझे संदेह है कि 0.0000001% भारतीय भी इसे पढ़ते हैं।’ अब राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद से कुछ यूजर्स उन्के ट्वीट को रिट्वीट कर ट्रोल कर रहे है, तो वहीं कुछ लोगों ने सपोर्ट भी कर रहे है।
राम गोपाल वर्मा का ट्वीट
यह भी पढ़ें: ‘महिला कम, मर्द ज्यादा लगती हो’…कमेंट पढ़कर भड़कीं अर्चना पूरन सिंह, यूजर को लगाई लताड़