India News ( इंडिया न्यूज़ ), Ram Mandir, दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल यानी की 22 जनवरी 2024 को होने वाली है। ऐसे में हर कोई राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का हिस्सा बनना चाहता है। इस खास मौके पर राजनेता से लेकर मनोरंजन जगत के बड़े दिग्गज कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। वही भजन सम्राट अनूप जलोटा को खास अतिथि के तौर पर निमंत्रण मिला है।

अनूप जलोटा होंगे राम मंदिर उद्घाटन में शामिल

बता दें की राम मंदिर उद्घाटन समारोह में भजन सम्राट अनूप जलोटा खास अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। जिसे लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की अनूप जलोटा ने कहा कि वह इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि वह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में जुड़ रहे हैं। इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होना खास तौर पर बुलावा आना एक बहुत सम्मान की बात है। इसके साथ ने बताया कि अभी तीन दिन पहले अयोध्या मंदिर से जुड़ी, खास कार्यक्रम में उन्होंने गायन से जुड़ी एक विशेष प्रस्तुति दी थी। हालांकि 22 जनवरी के दिन गायन जैसी कोई कार्यक्रम नहीं होगा और वह एक अतिथि के तौर पर वहां मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन से पहले देंगे खास प्रस्तुति

अनूप जलोटा ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि 22 जनवरी को उद्घाटन से पहले भी वह अयोध्या में खास प्रस्तुति देने वाले हैं। जिसे लेकर वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड है और अनूप का कहना है कि प्रभु राम से जुड़े अपने खास लगाओ उनके करियर के लिए काफी अहम रहे हैं।

पीएम मोदी की करी तारीफ

राम मंदिर के निर्माण को लेकर अनूप जलोटा ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी प्रशंसा भी की। अयोध्या भगवान राम से विशेष जुड़ाव होने के कारण अनूप जलोटा ने 37 साल पहले अयोध्या जाने का किस्सा भी साझा किया। अनूप जलोटा ने अयोध्या से अपने खास जुड़ाव पर बात की और प्रभु राम के सम्मान में यह बताया कि उनके लिए गाना गाना एक सम्मान की बात है।

 

ये भी पढ़े: