India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir, दिल्ली: अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख काफी करीब आ चुकी है। इसके साथ ही भक्तों की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। इन सभी के बीच अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यक्रम के डिटेल्स पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारे मौजूद होंगे। तो वहीं कई सितारे इस खास मौके पर परफॉर्मेंस भी देने वाले हैं।
इनमें एक्टर राकेश बेदी और विंदू दारा सिंह भी अयोध्या में परफॉर्मेंस देने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। दोनों एक्टर्स को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलीला करने के लिए इनवाइट किया गया है।
बता दे की विंदू दारा सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे 16 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में रामलीला करने के लिए इनवाइट किया गया है। मैं भगवान शिव की भूमिका निभा रहा हूं। अयोध्या दुनिया का शीर्ष तीर्थ स्थल बन जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि कलयुग के भीतर भी सतयुग आ रहा है। ऐसा हो रहा है यह हमारे रामजी है, मोदी जी और योगी जी इतना काम कर रहे हैं और देश की सेवा कर रहे हैं”
वहीं राकेश बेदी ने कहा, “एयरपोर्ट बनने के बाद बहुत सारे बदलाव होंगे, जहां भी एयरपोर्ट बनता है। विकास अपने आप बहुत तेजी से शुरू हो जाता है” Ram Mandir
कार्यक्रम के बारे में बताएं तो उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में रामलीला के 18 रूपों का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। नेपाल, कंबोडिया, सिंगापुर, थाईलैंड और इंडोनेशिया के दलों को आमंत्रित किया गया है। मंदिर ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तिथि क्षेत्र की आमंत्रित सूची में 7000 से अधिक लोग शामिल होने वाले हैं। जिसमें बॉलीवुड हस्तियों के साथ क्रिकेट जगत के लोग और उद्योगपति भी शामिल होंगे।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड सितारो के आने की लिस्ट के बारे में बात करें। तो इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित कई सितारे शामिल है। वही टीवी जगत से राम और सीता यानी कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के साथ लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील को भी बुलाया गया है।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…