India News (इंडिया न्यूज़ ), Ram Mandir Inauguration, दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की हर जगह से जोरों-शोरो पर तैयारी शुरू हो चुकी है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़े कई बड़ी हस्तियों को बुलाया गया है। इसी लिस्ट में पॉपुलर शो रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल को भी न्यौता भेजा गया।
साथ ही सीता माता का किरदार निभाने वाले दीपिका चिखलिया को भी इनविटेशन दिया गया है, लेकिन इस भव्य कार्यक्रम के लिए सुनील लहरी को नहीं बुलाया गया। जिन्होंने रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। वही सुनील ने अपना रिएक्शन इस बात पर सामने रखा है।
सुनील लहरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “यह जरूरी नहीं है कि हर बार आपको बुलाया जाए अगर मुझे न्यौता मिलने तो मैं जरूर जाता, अगर मुझे इनवाइट किया जाता तो अच्छा लगता इतिहास का हिस्सा बनने का मुझे भी मौका मिलता, लेकिन कोई बात नहीं इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है” Ram Mandir Inauguration
इसके बाद अपनी बातचीत के दौरान सुनील ने आगे कहा “शायद उन्हें लगता है कि लक्ष्मण का किरदार उतना महत्वपूर्ण नहीं है या वे मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते हैं। मैं प्रेम सागर के साथ था, लेकिन उन्हें भी नहीं बुलाया गया। मुझे यह अजीब लगता कि उन्होंने रामायण के मेकर्स में से किसी को भी न्यौता नहीं भेजा”
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा, “यह कमेटी का अपना निजी फैसला है कि किसे बुलाना है और किस नहीं, मैंने सुना है कि 7000 मेहमानों और 3000 VIP को आमंत्रित किया गया है, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें उन लोगों को भी आमंत्रित करना चाहिए। जो रामायण शो से जुड़े हैं, खासकर मुख्य कलाकारों और निर्माता को” अपनी बातों से सुनील ने साफ कर दिया कि अगर उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाया जाता तो वह जरूर जाते पर ऐसा नहीं किया गया।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…