India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir, दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो चुका है। इस समारोह में बड़े-बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और माधुरी समित दिग्गजो को देखा गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के बाहर सितारो की झलक दिख रही थी और सैकड़ो की तादाद में भड़ी भी नजर आ रही थी। जिसमें से अब एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी एक्ट्रेस को खींचते हुए ले जा रहे हैं।

देख वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो की बात करें तो उसमें सोनू निगम भीड़ के बीच से अपनी कार की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें पुलिस के जवान खींचते हुए बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस ही वीडियो में साउथ के सुपरस्टार धनुष भी नजर आते हैं। जिन्हें जवान खिचते हुए उनके कार की तरफ ले जा रहे हैं।

बेताब हुए झलक पाने को फैंस

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में एकत्र हुए सभी एक्टर्स को देखने के लिए फैंस बेताब हो गए और उन्हें घेरते हुए तस्वीर खिंचवाने में लग गए, नजारा ऐसा था कि मानो बस सेल्फी लेने का फैंस को एक मौका चाहिए।

यह कलाकार हुए थे शामिल

फिल्मी कलाकारों की बात करें तो अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया। वही फिल्म मेकर रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित-श्री राम नेने और महावीर जैन जैसी हस्तियों को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देखा गया।

 

ये भी पढ़े: