India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Prasad, दिल्ली: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह के अंतर्गत पूरी हो चुकी है। वही भक्त जनों का आना भी शुरू हो गया है। जिसके बाद से अयोध्या राम मंदिर में भारी भक्तों की भीड़ को देखा जा रहा है। इसके साथ ही बता दे की टीवी पर राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाकर ऐतिहासिक बनने वाले किरदार भी इस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे और अब लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अपनी फैंस के लिए राम मंदिर के प्रसाद की वीडियो बनाकर शेयर की है।
सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या आप लोग जानते जानना चाहते हैं कि रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में क्या प्रसाद मिला और मैं उसे प्रसाद का क्या करने वाला हूं”
वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं, “सभी राम भक्तों को जय श्री राम जी की” इसके बाद उन्होंने एक-एक करके रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद दर्शकों को दिखाया। जिसमें एक स्टील के डब्बा था। जिसमें बेसन के लड्डू। इसके साथ ही तुलसी माला, रुद्राक्ष, चावल, धागा और शबरी के बेर भी थे। इसके अलावा सुनील को प्रसाद में कुमकुम केसर दिया गंगाजल मिठाई से भरा एक डब्बा भी मिला।
सुनील लहरी ने अपनी वीडियो में बताया कि वह सारा प्रसाद लोगों के बीच बांट देंगे। इस ऐतिहासिक पल के लिए भी सबको एक साथ लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह इस प्रसाद को छोटे-छोटे पाउच में डालकर करीब 150 लोगों के अंदर बांटने वाले हैं।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…