मनोरंजन

Ram Mandir Prasad: ये है राम मंदिर का खास प्रसाद, रामायण के लक्ष्मण ने वीडियो में कही खास बात

India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Prasad, दिल्ली: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह के अंतर्गत पूरी हो चुकी है। वही भक्त जनों का आना भी शुरू हो गया है। जिसके बाद से अयोध्या राम मंदिर में भारी भक्तों की भीड़ को देखा जा रहा है। इसके साथ ही बता दे की टीवी पर राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाकर ऐतिहासिक बनने वाले किरदार भी इस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे और अब लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अपनी फैंस के लिए राम मंदिर के प्रसाद की वीडियो बनाकर शेयर की है।

कैसा मिला सुनील लहरी को राम मंदिर का प्रसाद

सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या आप लोग जानते जानना चाहते हैं कि रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में क्या प्रसाद मिला और मैं उसे प्रसाद का क्या करने वाला हूं”

प्रसाद के बारे में बताइए चीज

वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं, “सभी राम भक्तों को जय श्री राम जी की” इसके बाद उन्होंने एक-एक करके रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद दर्शकों को दिखाया। जिसमें एक स्टील के डब्बा था। जिसमें बेसन के लड्डू। इसके साथ ही तुलसी माला, रुद्राक्ष, चावल, धागा और शबरी के बेर भी थे। इसके अलावा सुनील को प्रसाद में कुमकुम केसर दिया गंगाजल मिठाई से भरा एक डब्बा भी मिला।

लोग को बांटेगे प्रसाद

सुनील लहरी ने अपनी वीडियो में बताया कि वह सारा प्रसाद लोगों के बीच बांट देंगे। इस ऐतिहासिक पल के लिए भी सबको एक साथ लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह इस प्रसाद को छोटे-छोटे पाउच में डालकर करीब 150 लोगों के अंदर बांटने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

MP Weather Update: सर्दी का बढ़ा असर, तापमान गिरा, ठंडी हवाओं का दौर जारी

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड ने अपनी दस्तक दे…

6 mins ago

‘हिज्बुल्लाह ने फिर पार की रेड लाइन’, नेतन्याहू के घर के पास दागे 2 रॉकेट, अब इजरायली सेना उठाएगी ऐसा कदम थर-थर कांपेंगे मुस्लिम देश

Benjamin Netanyahu House Attack: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर…

13 mins ago

चीन में 21 साल के छात्र ने मचाया आतंक, कॉलेज में घुसकर किया चाकूबाजी, हमले में 8 लोगों की मौत और 17 घायल

China Knife Attack: पूर्वी चीन के एक बिजनेस स्कूल में शनिवार (16 नवंबर) को एक…

2 hours ago