India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush , दिल्ली  इस साल रामायण पर बेस्ड मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो गई है। बता दें, इस फिल्म के प्रमोशन में कृति सेनन और प्रभास दोनों ही जी जान से लगे हुए थे। वही दूसरी तरफ फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे। ऐसे में 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गया है।

फिल्म नहीं टीज़र और ट्रेलर देखा है- प्रेम सागर

जिसके बाद अब इस कंट्रोवर्सी पर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने  रिएक्ट करते हुए एक मीडिया इंटरव्यू में कहा की, फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने टीज़र और ट्रेलर देखा है। वही जब मीडिया द्वारा प्रेम सागर से इसके डायलॉग ‘तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की’ के बारे में पुछा गया तो इस सवाल के जवाब में प्रेम सागर हंसते हुए टपोरी स्टाइल बताया और कहा कि ओम राउत ने ‘आदिपुरुष’ के जरिए मार्वल बनाने की कोशिश की है।

रावण बहुत विद्वान और ज्ञानी व्यक्ति था

साथ ही जब मीडिया द्वारा सैफ अली खान के डार्क रावण लुक को लेकर सवाल करने पर रिएक्शन देते हुए प्रेम सागर ने कहा कि रावण बहुत विद्वान और ज्ञानी व्यक्ति था और उसे खलनायक के रूप में पेश नहीं किया जा सकता है। ग्रंथों के अनुसार, रावण ने इतनी तबाही इसलिए मचाई क्योंकि वह जानता था कि वह भगवान राम के हाथों ही मोक्ष प्राप्त कर सकता है। शास्त्रों में यह भी लिखा है कि भगवान राम स्वयं रावण को बड़ा विद्वान मानते थे। जब रावण मरने वाला था, तब भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को रावण के चरणों में जाने और उससे सीखने के लिए भेजा। ‘रावण की ऐसी स्थिति थी। आप रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर रावण को खूंखार खलनायक के रूप में पेश नहीं कर सकते।’

यह भी पढ़ें:  सनी देओल के बेटे की संगीत में, रणवीर सिंह ने दूल्हे को गोद में उठाकर किया डांस